Virat Kohli और Rishabh Pant के बीच झड़प!




Virat Kohli (विराट कोहली) और Rishabh Pant (ऋषभ पंत) के बीच तू-तू मैं-मैं! जी हाँ, दोनों दिल्ली (Delhi) के हैं। Virat Kohli (विराट कोहली) यकीनन Rishabh Pant (ऋषभ पंत) से बहुत सीनियर हैं। पर Virat Kohli (विराट कोहली) की तरह Rishabh Pant (ऋषभ पंत) भी हर हाल में जीतना चाहते हैं। बात है एक आईपीएल मैच (IPL Match) के मुक़ाबले की। उस मैच में दिल्ली (Delhi)की टीम (Team) पायदान में नंबर 8 पर थी। Royal Challengers Bengaluru (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) थी नंबर 7 पर। बात है 2017 के आईपीएल (IPL) की। दोनों ही आईपीएल (IPL) से बाहर हो चुकी थी। ऐसे में दिल्ली (Delhi) और बेंगलुरु (Bengaluru) का एक मैच (Match) हो रहा था। बस उस मैच में Virat Kohli (विराट कोहली) और Rishabh Pant (ऋषभ पंत) की झड़प हो गई। Virat Kohli (विराट कोहली) बैटिंग कर रहे थे। विकेट के पीछे Rishabh Pant (ऋषभ पंत) थे। उसके बाद क्या हुआ, आप Virat Kohli (विराट कोहली) की ज़ुबानी ही सुन लीजिए। Virat Kohli (विराट कोहली): Rishabh Pant (ऋषभ पंत) पीछे से कह रहा था, चलो चलो ये प्रेशर में है मैंने उससे कहा, तू क्या कर रहा है। उसने कहा, भैया, बोलना तो पड़ेगा ही। वरना आउट कैसे करेंगे। मैंने कहा तू तो बोलिंग नहीं कर रहा है। उसको तो भी लगना चाहिए कि वो आउट कर सकता है। Rishabh Pant (ऋषभ पंत) बोला, जो भी है, में तो करूँगा। मैंने कहा, कोई नहीं कभी मेरा मौक़ा भी आएगा। फिर कहाँ भागेगा। Rishabh Pant (ऋषभ पंत) बोले यार आप ये क्या बोल रहे हो। इस बात को हुए अब सात साल हो गये हैं। अब Rishabh Pant (ऋषभ पंत) 18 साल के नहीं रहे जो वो उस वक़्त थे। टीम के वो एक बड़े खिलाड़ी हैं। Virat Kohli (विराट कोहली) (INDIA) भी अब अपने करियर के आख़िरी दौर में हैं। इंडिया की जर्सी में दोनों एक दूसरी की पीठ सँभालते  हैं। वैसे श्रीलंका (Sri Lanka) के ख़िलाफ़ Virat Kohli (विराट कोहली) को तो किसी की मदद या सहारे की ज़रूरत नहीं है। श्रीलंका (Sri Lanka) के लिये Virat Kohli (विराट कोहली) बल्लेबाज़ किसी रावण से कम नहीं है। ODI क्रिकेट (Cricket) में तो ख़ास कर। इसमें 51 पारियों में Virat Kohli (विराट कोहली) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के ख़िलाफ़ 2,514 रन बनाये हैं। एवरेज है 63 का। और सैकड़े हैं 10। जी हाँ पूरे दस। स्ट्राइक रेट भी 13 का है। मज़ाक़ तो ये है कि श्रीलंका (Sri Lanka) के गेंदबाज़ों की माँ उन्हें ये कह के सुलाती है कि बेटा सो जा, नहीं तो Virat Kohli (विराट कोहली) आ जाएगा। और Virat Kohli (विराट कोहली) आ भी रहा है। और Virat Kohli (विराट कोहली) से बचो तो Rohit Sharma (रोहित शर्मा) का निवाला बनो। Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने 52 मैचों में श्री लंका (Sri Lanka) के ख़िलाफ़ 6 सैकड़े ठोंके हैं। पर ये तो कुछ भी नहीं। Rohit Sharma (रोहित शर्मा) ने एक बार तो श्रीलंका (Sri Lanka) के ख़िलाफ़ एक ही पारी में 264 रन बना दिये थे। यानी ODI क्रिकेट के 50 ओवर में कोई बंदा 264 रन बना दे। ODI क्रिकेट में ये आज तक का सबसे बड़ा स्कोर है। पहले भी इंडिया (INDIA) के बैट्समैन, Muttiah Muralitharan (मुथैया मुरलीधरन) के बावजूद, श्रीलंका (Sri Lanka) पर भारी पड़े हैं। Sachin Tendulkar (सचिन तेंदुलकर) ने 84 मैचों में 8 सैकड़े मारे थे। अब 2 अगस्त से इंडिया (INDIA) और श्री लंका (Sri Lanka) के बीच ODI के मुक़ाबले शुरू होंगे। तीन मुक़ाबले होंगे। अगस्त 2, 4 और 7 को।